[vc_row][vc_column][vc_column_text]
लॉक डाउन के समय यह 10 मूवीस आपको जरूर देखनी चाहिए
नॉक डाउन के समय जहां हर तरफ हम बीमारी और मौत की खबरें सुन रहे हैं, उस समय यह स्वाभाविक है कि हमारे मन में भी नेगेटिव फीलिंग आ जाए. जो हमें डिमोटिवेटे और कई बार डिप्रेशन में भी लेकर जा सकती है. ऐसी स्थिति में हमें अपने आप को हमेशा पॉजिटिव रखने के लिए प्रयास करना चाहिए. आप चाहे तो अपने आपको आपकी फेवरेट हॉबीस में व्यस्त रख सकते हैं या फिर अपने आप को इन -डोर स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट में खुश रख सकते हैं.
एंटरटेनमेंट के लिए मूवी वाचिंग से बढ़िया चीज और क्या हो सकती है. जहां कुछ मूवीस आपको हंसाती है वहां कहीं दूसरी मूवी आपको हंसाते हंसाते जीवन को एक अच्छे ढंग से जीने की प्रेरणा भी देती है, और वही कुछ दूसरी मूवीस आपको विपरीत परिस्थितियों में ऊपर उठने की कहानी अभी बताती है. हर किसी की व्यक्तिगत स्थिति के अनुसार उस व्यक्ति को अलग अलग तरीके की मूवी पसंद आती है.
आपकी खुशी के लिए मेरे व्यक्तिगत अनुभव के अनुसार मैंने आपके लिए नीचे 10 मूवीस की एक लिस्ट दी है जो आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं. निश्चित रूप से यह मूवी वेस्ट है, आपको जरूर यह मूवीस पसंद आएगी.
मूवीस को देखने के बाद आपको कैसा लगा आप कमेंट सेक्शन में मुझे जरूर बताएं
1. Forest Gump: अगर आपको जिंदगी में शायद कोई एक ही मूवी देखना है जिसमें एक छोटा सा बच्चा 50,000 परेशानियों के बाद और अनगिनत लिमिटेशंस के बाद में ऊपर उठ पाता है, तो यह मूवी आपको कभी निराश नहीं करेगी. टॉम हैंक्स दुनिया के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं उन्होंने इसमें मुख्य भूमिका का जो किरदार निभाया है उसके लिए जोरदार ताली बजनी चाहिए.
इस पिक्चर में कलाकार उनका कैरक्टराइजेशन, लार्जर दैन लाइफ सिचुएशंस पर जीतना और जिंदगी में हर समय नई-नई परेशानियों के लिए तैयार रहना लेकिन उसके साथ छोटी-छोटी खुशियों में खुश कैसे रहना इसका गुरु मंत्र बताया है. यह मूवी देखने के पहले कृपया कर आप एक बड़ी छलांग अपने जीवन में लगाने के लिए तैयार हो जाए क्योंकि इसके बाद आपका जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा.
2. Pursuit of Happiness: क्या आप नया बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं और सफलता नहीं मिल रही है? या फिर आपका आपके पार्टनर से निरंतर छोटी-बड़ी बातों पर झगड़ा होता रहता है? या फिर आप लाख प्रयास करने के बाद में भी अपने परिवार को एक संतोषजनक आर्थिक स्थिति से सुख सुविधा नहीं दे पा रहे हैं, अगर हां तो यह मूवी आपको जरूर इन विपरीत परिस्थितियों में कैसे ऊपर उठना है उसके लिए अत्यधिक पॉजिटिव एनर्जी देगी.
मेरा वादा है यह मूवी आपको कई बार शायद रुलाएगी भी लेकिन एक यह भी भरोसा है अगर आप ही मूवी पूरी देख लेते हैं तो आपके जीवन में एक पॉजिटिव एनर्जी की लहर दौड़ उठेगी और आपको आपके जीवन में कोई भी मुसीबत बढ़ी नहीं लगेगी. और जी इस समय आप आपके बच्चे और आपके पार्टनर को साथ में लेकर मूवी देखना ना भूले. अच्छा होगा साथ में आप पॉपकॉर्न या पटेटो चिप्स भी रखें.
3. तारे ज़मीन पर: ऐसे कोई भी कपल नहीं होगे जिन्होंने इस मूवी को नहीं देखा होगा. और ऐसा कोई भी बच्चा नहीं होना चाहिए जो यह मूवी को ना देख सके. इस मूवी में इस बच्चे की कहानी इस कॉन्पिटिटिव दुनिया के लिए एक सीख है. मां-बाप आमतौर पर अपने बच्चे पर जाने अनजाने में आगे बढ़ने के लिए अत्यधिक जोर देते हैं जिससे बच्चे का मानसिक संतुलन बिगड़ता है. हर मां बाप अपने बच्चे के एकेडमिक्स आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए पूरा प्रयास करते हैं और करना भी चाहिए, लेकिन यह मूवी आपको ग्राउंड रियालिटी से अवगत कराएगी. यह जरूरी नहीं कि आपका बच्चा ट्रेडिशनल तरीके की पढ़ाई करके ही डॉक्टर इंजीनियर या फिर सरकारी नौकरी मिलने पर ही खुश रह सकता है. हमें यह मानना चाहिए कि हर बच्चा अलग है और उसका नेचुरल टैलेंट भी अलग होगा.
और हां अगर यह मूवी देखते वक्त आपको रोना आ जाए तो घबराइए नहीं मैं यह मूवी को जब भी देखता हूं मुझे बार बार रोना आता है. बाय द वे, रोना ना कोई बुरी बात नहीं है यह बताता है कि आप इमोशनल है और इमोशंस के अंदर बहुत ज्यादा एनर्जी होती है जिससे आप हर जगह अच्छे कामों के लिए यूज कर सकते हैं ऑल द बेस्ट.
4. Three Idiots: शायद ही ऐसा कोई भारतीय होगा जिसने यह मूवी नहीं देखी होगी. जीवन को एक बिंदास और बेबाक तरीके से जीने का नजरिया इस मूवी में देखने को मिलता है. समय-समय पर हमें कौन से नियम तोड़ने चाहिए और कौन से नियम से हमें जीवन उठना चाहिए. . सच मानो तो जो छात्र प्रोफेशनल कॉलेज एस में हर दिन अलग-अलग प्रेशर की वजह से दुखी रहते हैं उनके लिए यह मूवी एक संजीवनी बूटी की तरह काम करती है अगर आप नहीं मूवी देख लिया तो इसे दोबारा भी देख सकते हैं तीसरी बार भी देख सकते हैं चौथी बार भी देख सकते हैं.
जहां एक और या मूवी कॉन्पिटिटिव जगत की सच्चाई दिखाती है वहीं दूसरी ओर दोस्तों के साथ है क्या छात्र जीवन काल में छोटी और बड़ी चुनौतियों का मिलकर कैसे लड़ा जाता है इसके लिए भी नए सबक देती है.
5. Shawshank Redemption: या मूवी देखने के बाद अगर आपके आन पर काटे ना खड़े हो जाए तो फिर क्या बात है, कोई आदमी कितनी ही विपरीत परिस्थितियों क्यों ना हो, कितना ही बड़ा चैलेंज क्यों ना हो, कितने ही सालों तक के वेट क्यों ना करना पड़े, और कितने ही लोग आपको नीचा दिखाने के लिए प्रयास क्यों ना करें – या मूवी आपको इन सभी चीजों से ऊपर उठने के लिए प्रेरित करेगी.
गोल सेटिंग का मतलब क्या होता है इस मूवी से आसानी से सीखा जा सकता है. गोल्फ तक पहुंचने के लिए हमें हर दिन प्रयास करना चाहिए भले वह कितने ही छोटे क्यों ना हो, और हमेशा हर दिन हर पल हमें विद के जैसे अपने लक्ष्य की ओर आंखें जमाए रखना चाहिए कि जरा साधी अवसर मिले तो हम अपने लक्ष्य को झपट से पकड़ ले. जी हां यह आपको संयम विनय उत्साह और साहसी बनना एक साथ सिखाएगी.
6. English Vinglish: अगर आप एक ग्रहणी हैं और आपका हर दिन अपने घर में आपके बच्चे आपके पति और आपके साथ ससुर की सेवा में जाता है तो यह आपको मूवी जरूर देखनी चाहिए. हालांकि यह मूवी हर किसी को देखनी चाहिए. कई बार हम घर में हमारी मदर यह हमारी वाइफ का कॉन्ट्रिब्यूशन ग्रांटेड ले लेते हैं. जैसे उस कार्य की कोई वैल्यू ही नहीं. अगर आप दिन भर के मेहनत करने के बाद घर पर आकर आपको खुशी से स्वादिष्ट भोजन मिलता है तो यह कोई साधारण बात नहीं है. इसमें किसी के घंटों की मेहनत और शायद सालों का त्याग और बलिदान छुपा होता है. इस मूवी के माध्यम से हमें यह जान लेना चाहिए कि हर किसी को प्यार के साथ-साथ आदर की भी आवश्यकता होती है.
7. Andaz Apna Apna: आमिर खान और सलमान खान कि शायद कोई और ही मूवी ऐसी हो जिसमें इतनी हंसी और मजाक एक साथ हो. एक बहुत ही अच्छा अभिनय और एक बहुत ही बहुत ही अच्छा निर्देशन देखने को मिलता है. यह मूवी आपको जी भर के हंसेगी. और जब आप हंसते हो तब आप के जीवन से परेशान हैं अपने आप चली जाती हैं.
8. Wolf of the Wall Street: लियोनार्डो डिकैप्रियो कीजमूवी एक रियल लाइफ सिचुएशन पर आधारित है. या मूवी आपको एक छोटे से व्यापारी से उठकर एक बड़ी सफलता कैसे पाए उसके लिए बहुत प्रेरणा देती है. एक अच्छे अभिनय और एक अच्छे निर्देशन के अलावा फिल्म में अच्छी स्ट्रांग स्टोरीलाइन भी है. फिल्म कुछ दृश्य शायद छोटे बच्चों के लिए ठीक नहीं है.
9. The Mask: जिम कैरी की अनेक बहुत अच्छी मूवी में से यह भी एक मूवी है. एक सुपर नेचुरल पावर के ऊपर बेस्ट जब फिल्म आपको जी भर के हंसी आएगी और आपको जीवन को नए तरीके से देखने पर मजबूर करेगी. इस फिल्म में बहुत ही अच्छे स्पेशल इफेक्ट से और खासकर बच्चों के लिए यह बहुत ही बढ़िया मूवी है. जिम कैरी की सहज कॉमेडी बॉडी लैंग्वेज किसी और कलाकार के लिए कॉपी करना लगभग असंभव है.
10. Dangal: आमिर खान द्वारा मुख्य भूमिका में यह मूवी एक बड़े मकसद के लिए अपने आप को कैसे तैयार करना उसके लिए आपको प्रेरणा देगी. आज भारत में हम ऐसे पड़ाव पर है अगर हम अब कुछ विशेष या कुछ हटकर नहीं करते तो हम प्रगति की रेस में पीछे रह जाएंगे. या मूवी देखते समय यह स्पष्ट हो जाता है कि अगर आप को बड़ी सफलता चाहिए और पढ़ें सपनों को पूरा करना है तो आपको हर हाल में self-discipline फोकस और स्पेशल ट्रेनिंग लेनी चाहिए. आपका कार्य क्षेत्र कुछ भी हो लेकिन जब तक आप एकाग्र चित्त और अपने आप को पूरी तरह से उस लक्ष्य की ओर नहीं बांधते तब तक आप कभी भी अपने जीवन में ऊपर नहीं उठ सकते. एक जबरदस्त मूवी है जो आपको रुलाएगी भी हंसाए की भी उसके साथ साथ आपको परिवार के साथ जोड़ने के लिए मजबूर भी करेगी.
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]