एक बार अमिताभ बच्चन के पास एक प्रेस रिपोर्टर आकर कहने लगे कि आपकी एक फिल्म नसीरुद्दीन शाह ने देखी है और उनका मानना है कि आपने उस फिल्म के किरदार के साथ न्याय नहीं किया है. उस फिल्म में उनका अभिनय अपेक्षा से काफी नीचे रहा है.
उन्होंने यह भी कहा कि जिस सशक्त भूमिका के लिए अमिताभ बच्चन जाने जाते हैं उनका इस फिल्म का किरदार उसके इर्द-गिर्द भी नहीं था जो कि देखकर काफी हताशा हुई.
यह कहकर रिपोर्टर ने फिर अमिताभ से पूछा कि इस पर आपकी क्या टिप्पणी है? क्या आपको लगता है नसरुद्दीन शाह सही बोल रहे हैं?
अचानक से अमिताभ बच्चन गंभीर हो गए और चेहरे पर एक हंसी लाकर उन्होंने कहा कि, “अगर नसरुद्दीन शाह जैसे उच्च कोटि के कलाकार मेरे फिल्म के किरदार पर टिप्पणी करें और मुझे सुधारने का रास्ता बताएं तब उस मैं अपनी गर्दन नीचे कर कर और कान खुले रखकर उनके सभी सुझावों पर ध्यान देकर उस पर अमल करने की पुरी कोशिश करूंगा. यह मेरी किस्मत है कि नसरुद्दीन शाह ने समय निकालकर मेरे फिल्म के किरदार को सशक्त बनाने के लिए सुझाव दिए हैं.”
अगर आप आपके क्षेत्र में उच्च शीर्ष पर पहुंचाना चाहते हो आप में हुनर, कठिन-परिश्रम के साथ-साथ अहंकार छोड़कर लगातार नया सीखने की लगन होनी चाहिए.