[vc_row][vc_column][vc_column_text]
लॉक डाउन के बाद सफल होना है तो यह आदत की शुरुआत आज से करो
एक छोटे शहर में नौकरी करने वाले से लेकर दुनिया के धनाढ्य लोग ही क्यों ना हो, पिछले 4 महीनों में अनिश्चितता और भय ने सभी को घेरा है. हर कोई लॉक-डाउन के बाद की स्थिति को लेकर चिंतित रहता है. और वह यह जानना चाहता है कि कौन सी आदत या हुनर वह आज से विकसित करें जो भविष्य में उसे सभी आर्थिक और मानसिक परेशानियों से बचा सके?
इसका उत्तर जितना सरल है उसको जीवन में उतारना उतना ही कठिन है. और वह आदत है प्रैक्टिस करने की, प्रयास करने की, हमें अत्याधिक मेहनत करने की आदत डालनी होगी, जो हमारे प्रोडक्ट और सर्विसेस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्वालिटी और वैल्यू फॉर मनी के रूप में खरीद सकें. भविष्य मे वही लोग सफल होंगे जो अपने क्षेत्र के महारथी होगे, जो कम पैसों में ज्यादा वैल्यू फॉर मनी कस्टमर को देंगे और जिनके साथ व्यापार सरल और पारदर्शी तरीके से हो सकेगा.
आई एक छोटा सा वीडियो देखते हैं जिसमें दुनिया के कुछ सफलतम लोग एक अच्छी प्रैक्टिस के बाद अपने अपने क्षेत्रों में शीर्ष पर कैसे पहुंच सके. इस आदत को विकसित करने की आज की परिस्थितियों में बहुत ज्यादा जरूरत है.
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]






