पिकासो इस सदी के सबसे ज्यादा प्रसिद्ध और प्रतिभावान पेंटर रहे हैं. कुछ लोगों का यहां मानना है कि उनके जैसा पेंटर दोबारा शायद ही कोई हो. वह बड़ी सहजता से कठिन से कठिन पेंटिंग्स और स्केच में अपने हुनर की वजह से जान डाल देते थे.
एक बार वह बहुत ही साधारण व्यक्ति की तरह एक मार्केट में घूम रहे थे लेकिन तभी एक महिला ने उन्हें पहचान गई और बड़ी जोर से चिल्लाई, ” पिकासो मुझे मेरी आंखों पर भरोसा ही नहीं हो रहा है कि मैं इस सदी के सबसे प्रसिद्ध पेंटर को मेरी आंखों के सामने देख रही हूं.” पिकासो उस महिला का उत्साह देखकर बड़े प्रसन्न हुए और वहां से बड़ी सहजता से जाने लगे लेकिन तभी उस महिला ने उनसे अनुरोध कर की क्योंकि मैं आपको पहली बार और शायद आखरी बार देख रही हूं, और मैं इस मौके को एक यादगार बनाना चाहती हूं.
उस महिला ने बड़ी तेजी से एक कागज और एक पेंसिल का इंतजाम कहा और पिकासो से अनुरोध किया कि क्या आप मेरा एक स्कैच बना सकते हैं जिससे आज की भेंट एक यादगार बन जाएगी.
पिकासो ने यह निमंत्रण बड़ी खुशी से स्वीकार किया और देखते ही देखे उस महिला का बहुत ही अच्छा स्कैच बना दिया वह महिला उस स्केच को देखकर बड़ी खुश हुई और उन्हें धन्यवाद देकर वहां से जाने लगी.
लेकिन वह महिला जैसे ही वहां से जाने लगी तभी पिकासो ने उसे रोक कर कहा,”मुझे इस स्केच के एक मिलियन डॉलर चाहिए.” यह सुनकर वह महिला एकदम आश्चर्यचकित हो गई और दोबारा उनके कथन को जोर से दोहराया, “एक मिलियन डॉलर आपने उसको बनाने में 30 सेकंड भी नहीं लगाएं है.”
तभी पिकासो गंभीर होकर बोले, “आपने ठीक कहा, लेकिन इस स्केच को 30 सेकंड में बनाने के लिए मेरी 30 साल की मेहनत लगी है.”
बाद में उस महिला ने पिकासो के कथन को जांचना चाहा और उस स्केच को बेचने के लिए लगा दिया और उसके आश्चर्य का कोई ठिकाना नहीं था जब लोग उस स्केच के एक मिलियन डॉलर से भी ज्यादा देने को तैयार थे.
जो कोई अपने कार्य क्षेत्र में शीर्ष पर पहुंचाना चाहते हैं तो उन्हें भी कई सालों तक एकाग्रचित होकर अपने हुनर को हर दिन निखारना होगा.