अब्राहम लिंकन अमेरिका के बड़े प्रसिद्ध और प्रभावशाली राष्ट्रपतियों में से एक है और उनके प्रेसिडेंट बनने की कहानी इतने वर्षों बाद भी लाखों लोगों को प्रेरणा देती रहती है.
बात उन दिनों की है जब अब्राहम लिंकन प्रेसिडेंट बनाकर पहले दिन व्हाइट हाउस में आए. यह स्वाभाविक था कि कुछ सीनेटर इस बात से दुखी थे और उन्हें नीचे दिखाने का भरपूर प्रयास कर रहे थे.
तभी एक सीनेटर ने लिंकन से कहा श्रीमान लिंकन यह अच्छा हो गया कि आप यहां पर आ गए, लेकिन यह भूल मत जाना कि आपके पिताजी मेरे परिवार के लिए जूते बनाया करते थे.
यह बोलने के बाद पूरे वातावरण में एक सन्नाटा छा गया लेकिन लिंकन ने छुपी तोड़ी अपने चेहरे पर एक हंसी लेकर आए और बड़ी विनम्रता से बोले तो महोदय आप वह भाग्यशाली फैमिली में से हो जिनके लिए मेरे पिताजी खुद शूज बनाया करते थे. मुझे बड़ी खुशी हुई आपसे मिलकर लेकिन यह बात आप मुझे अभी क्यों बोल रहे हो ? क्या उनके शूज में कोई परेशानी है?
देखिए मैं उनके जैसे शूज तो नहीं बना सकता लेकिन अगर आपको कोई परेशानी हो तुम उसको सुधारने का प्रयास अवश्य करूंगा आप निश्चित होकर मुझे बताइए.
यह सुनते ही उसे जनरेटर का मुंह शर्म से नीचे झुक गया.
साथियों जहां बाहरी ताकत हमें लोगों से प्रतिष्ठा देने में सहायता करती है वही अगर हम विनम्रता और सदाचार से रहे तो हमें उन्हीं लोगों से सम्मान प्राप्त होता है. यही एक अच्छे लीडर की यही निशानी होती है.