दुनिया में सबसे ऊंचे पेड़ रेडवुड वृक्ष होते हैं जिनकी ऊंचाई 300 फीट तक होती है. अगर आप सोच रहे होंगे कि इतने ऊंचे पेड़ की जड़ी भी काफी गहरी होगी तो आपको आश्चर्य होगा उनकी जड़े मात्र 6 फीट से लेकर 12 फीट तक ही गहरी होती है. वही विशाल बरगद के पेड़ जिसकी ऊंचाई 200 फीट तक होती है उसकी जड़े 30 से 50 फीट तक गहरी होती है.
इससे ज्यादा आश्चर्य की बात तो यह बात है कि बड़े-बड़े तूफान, तेज हवाएं, खराब मौसम या फिर बाढ़ के पानी में भी यह रेडवुड के पेड़ लाखों सालों से के बिना किसी हनी के खड़े हुए हैं.
तो आखिर रेडवुड वृक्ष को उनकी ताकत कहां से प्राप्त होती है और उनकी इस शक्ति का क्या राज है? वास्तव में रेडवुड वृक्ष की जड़े गहरी ना जाकर चारों ओर दूसरे रेडवुड वृक्ष की जड़ों के साथ लपेट जाती है. और सभी पेड़ों की शक्ति मिलकर एक पेड़ की शक्ति बन जाती है. इस तरह से सभी पेड़ों की संयुक्त शक्ति इस अकेले पेड़ को ताकत देती है जो हर विकट परिस्थिति के अंदर अपने आप को सुरक्षित रखती है.
कहना का तात्पर्य यह है कि बरगद के पेड़ की तरह आप अकेले कितने ही शक्तिशाली क्यों ना हो अगर आपको आपके वातावरण और लोगों का साथ नहीं है तो आपको बाहरी ताकत कभी भी पराजित कर सकती है. जबकि इसके विपरीत हम अगर रेडवुड वृक्ष की तरह साथ रहकर एक दूसरे की ताकत बने तो हम टीमवर्क से बड़ी से बड़ी विकट परिस्थितियों में भी विजय प्राप्त कर सकते हैं.
अगर आप असाधारण सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको भी आपके वातावरण, लोगों और परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाते आना चाहिए.